
दिल्ली के उपराज्यपाल के सीबीआई जांच के आदेश के बाद तमाम आरोपों के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि, सोमवार से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होगी।
ये भी पढ़े :- Breaking: महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड भाजपा के नए अध्यक्ष
जो कि अगले 6 महीने तक लागू रहेगी। जाहिर है नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि, नई आबकारी नीति वापस होगी। नई नीति तैयार होने तक पुरानी नीति के तहत ही शराब की बिक्री की जाएगी। इसकी घोषणा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि, हमने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नई आबकारी नीति लागू की थी। इसके पहले 850 शराब की दुकानों से सरकार को 6000 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती थी। लेकिन नई आबकारी नीति लागू होने के बाद हमारी सरकार को उतनी ही दुकानों से 9000 करोड़ रुपये से भी अधिक राजस्व मिलता है।
ये भी पढ़े :- बिहार भाजपा और संघ के नेता विपिन कुमार सिंह गोलियों से भूनकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल, नई आबकारी नीति में, निगमों से शराब की बिक्री वापस लेकर पूर्णत: निजी हाथों में सौंप दी गई है। शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल र दी गई है। दुकान को कम से कम 500 वर्ग मीटर, सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन ही ड्राई डे यानी दुकानें साल में 3 दिन बंद रहेंगी। पिंक बूथ खोलने की अनुमति दी गई थी ताकि महिलाएं शराब का सेवन कर सकें। रेस्तरां व बार को शराब बिक्री केंद्र से ही शराब खरीदने की इजाजत होगी। शराब बिक्री केंद्र को एमआरपी पर छूट देने की इजाजत मिलेगी। बार, क्लब्स और रेस्तरां को रात 3 बजे तक दुकान खोलने की छूट थी।