Odisha Train Accident : ओडिशा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, चपेट में आने से दो की मौत
नेशनल डेस्क : ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन(Korai Railway Station) पर बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें कोराई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये। जिसकी चपेट में आने से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़, मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पटरी से उतर प्लेटफार्म पर चली गयी। इसके बाद रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर आकर टकराई। उसके बाद एक के एक कर मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ओडिशा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ”इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। और करीब 3 लोग घायल हैं। स्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, मालगाड़ी के डिब्बों के स्टेशन पर पलटने की वजह से कुछ लोग उसके नीचे दबे हो सकते हैं। राहत कार्य शुरू हो गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है।”
ये भी पढ़े :- Gujarat Election 2022: एक दिवसीय गुजरात दौरे पर सीएम योगी, तीन रैलियों को करेंगे संबोधित