
दिल्ली में कल से खत्म होगा ODD-EVEN का फार्मूला, जानिए क्या मिलेंगे छूट
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में होते देख दिल्ली सरकार द्वारा अब काफी छूट दी जानी शुरू कर दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 30 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी सरकार द्वारा धीरे-धीरे करके अनलॉक किया जा रहा था वही अब रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में कई रियासतों का ऐलान किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी में दुकानें अब सुबह 10:00 बजे से लेकर रात में 8:00 बजे तक खुल सकेंगे इतना ही नहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में कई अन्य छूट भी दी गई है. दिल्ली की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर इसी तरह से संक्रमण के मामलों में कमी सोती देखेगी तो जिंदगी धीरे धीरे फिर से पटरी पर आ जाएगी. यह एक बहुत बड़ी त्रासदी का समय है और हम सबको मिलकर इसका सामना करना है.
यह भी पढ़े : Highcourt पहुंचा घर-घर राशन योजना का मामला, 18 जून को होगी सुनवाई
कल से नहीं चलेगा odd-even का फार्मूला
आपको इस बात की जानकारी हो कि अभी तक राजधानी में दुकान है odd-even के फार्मूले पर खोली जा रही थी, लेकिन सरकार द्वारा जो नई गाइडलाइंस जारी की गई है उसमें अब इसके बिना भी दुकानें खुल सकेंगी.अनलॉक में आज मिली रियायत के बाद सैलून व रेस्टोरेंट भी खुल सकेंगे, लेकिन सीटिंग कैपेसिटी 50% होगी. साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन केवल एक साप्ताहिक बाजार प्रति म्युनिसिपल जोन प्रति दिन खुल सकेगा. धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी.