
यूपी में कम हुई मरीजों की संख्या, 10,682 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,682 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24,837 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की मरीजों की कुल संख्या 1,63,003 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में सक्रिय पाए जा रहे मरीजों की संख्या में हर रोज गिरावट आ रही है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
सोमवार से रविवार तक प्रदेश में पॉजिटव मरीजों की संख्या:
सोमवार को 21331
मंगलवार को 20463
बुधवार को 18125
गुरुवार को 17775
शुक्रवार को 15747
शनिवार को 12547
रविवार को 10682 नए मरीज पाए गए हैं।

यूपी में फिलहाल कोरोना के 16,09,140 मामले हैं. वहीं एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की तादाद 1,77,643 है. संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है. इसीलिए राज्य में लगे लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. यूपी में अब लॉकडाउन प्रतिबंध 24 मई तक जारी (Lockdown Till 24 May) रहेंगे. सरकार की तरफ से लगातार बढ़ रहे मामलों पर कंट्रोल के लिए इस तरह के कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. केस पहले से कम जरूर हुए है लेकिन लगातार लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है.
281 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. राहत की बात ये है कि 28,404 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर चले गए. ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है.