
नूंह डीएसपी हत्याकांड : हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
नूंह : हरियाणा(Haryana) के नूंह में हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्याकांड मामले में हरियाणा पुलिस(Haryana Police) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद दो मुख्य आरोपियों के अलावा पिछले 48 घंटे में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही हरियाणा पुलिस जिले भर के लगभग 34 गाँव में तलाशी अभियान चला रही है. इस तलाशी अभियान के चलते कई सारे वाहनों का चालान भी किया गया है, इसके साथ ही दर्जनों वाहनों को पुलिस ने जब्त भी कर लिया है. इसके साथ ही अलग-अलग थानों में अलग-अलग धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज कर एक भगोड़ा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
ये भी पढ़े :- नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर हरियाणा सीएम ने दी बधाई, कही ये बातें
वही इस मामले में पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि, ”पुलिस ने शुक्रवार को जावेद उर्फ बिल्ला निवासी गंडवा राजस्थान तथा भूरू उर्फ तौफीक निवासी पचगांव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया था. इसके अलावा शनिवार को लंबू उर्फ इसुफ़ निवासी गंडवा राजस्थान और असरु उर्फ असरुद्दीन निवासी पचगांव को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.”
ये भी पढ़े :- अब बिहार के सभी सरकारी अस्पताल होंगे वेंटिलेटर से लैस , स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराएगा ये सुविधाएं
पुलिस कप्तान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ”जाबिद उर्फ बिल्ला को शुक्रवार बीबीपुर गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है. भुरू उर्फ तौफीक को सोहना-रेवाड़ी मार्ग पर स्थित बुराका कॉलोनी तावडू से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को गिरफ्तार किए गए लंबू उर्फ इसुफ़ पुत्र बुद्धा निवासी गंडवा को गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया गया है. असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी पचगांव को डिढारा बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया गया है.”