एनपीएस संघ की हिमाचल सरकार को चेतावनी, कहा – चुनाव से पहले OPS बहाल करे सरकार, वर्ना भुगतना होगा अंजाम
मंडी : हिमाचल प्रदेश में एनपीएस कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी एक लम्बे समय से पुरानी पेशन की बहाली को लेकर मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया है, इस बात से नाराज एनपीएस कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने हिमाचल सरकार को चेतावनी दते हुए कहा है कि,कर्मचारियों ने चुनावों से पूर्व उनकी मांग पूरी न होने पर प्रदेश सरकार को चुनावों के दौरान खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। 13 अगस्त से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगातार अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक कर्मचारियों के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया है।
ये भी पढ़े :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा, आज कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की रखेंगे आधारशिला
एनपीएस कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली लेकर शिमला के बाद अब गुरुवार से हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में भी क्रमिक अनशन पर बैठ गए है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि,”कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड़ बना लिया है। 13 अगस्त को सरकार के साथ एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई थी। बैठक के बाद भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को निराश ही किया”
ये भी पढ़े :- बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर