अब सिग्नेचर ब्रिज से देखने को मिलेगा दिल्ली का नजारा, टॉप पर बनाई गई है यूनिक गैलरी
सिग्नेचर ब्रिज के टॉप पर बनाई गई है यूनिक गैलरी और चिल्ड्रन पार्क। दिल्ली पर्यटन विभाग ने लिफ्ट के संचालन के लिए संबंधित एजेंसी से मांगी अनुमति।
नई दिल्ली। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से 154 मीटर की ऊंचाई से अब दिल्ली वालों को जल्द ही दिल्ली का मनोरम दृश्य दिखाई देगा। दिल्ली पर्यटन विभाग ने लिफ्ट के संचालन के लिए संबंधित एजेंसी से अनुमति मांगी है जिसकी मंजूरी मिलने के बाद ही सिग्नेचर ब्रिज के दो बड़े खंभों में लिफ्ट से लोग पुल के टॉप तक पहुंच सकेंगे। सिग्नेचर ब्रिज देश का पहला ऐसा ब्रिज होगा जिसमें लोग लिफ्ट के द्वारा ऊंचाई तक पहुंच सकेंगे।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में बने एफिल टावर में इस तरह की सुविधा है दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के अधिकारीयों के अनुसार कुतुबमीनार से भी दोगुनी ऊंचाई वाले पुल के ऊपरी हिस्से पर एक कांच की गैलरी बनाई गई है। आपको बता दें कि कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है। अधिकारी ने बताया कि स्टील के खंभों के अंदर चार लिफ्ट बनाई गई है इनमें से दो वर्टिकल और दो हारिजेंटल लिफ्ट है।
उन्होंने बताया कि लिफ्ट का इस्तेमाल आने वाले पर्यटकों को गैलरी तक ले जाने में किया जाएगा। ब्रिज की ऊंचाई पर एक सेल्फी प्वाइंट ही बनाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस गैलरी में एक टाइम पर 50 लोग बैठ सकते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र पाने की कोशिश भी कर रही है जिसके लिए उसने बिजली विभाग को पत्र भी लिखे हैं और कहा है कि वह आकर निरीक्षण कर ले और अपने सुझाव दें।
लिफ्ट से ऊपर जाने में लगेगा एक बार में आधा घंटा
एक अधिकारी ने बताया कि लिफ्ट से जाने में उन्हें दो बार लिफ्ट बदलनी पड़ेगी जमीन से मध्य तक जाने पर एक लिफ्ट में जाना होगा और दूसरी बार में ब्रिज के टॉप पर जाने के लिए दूसरे लिफ्ट में जाना होगा। उन्होंने बताया कि ब्रिज के टॉप पर पहुंचने तक के लिए लिफ्ट की स्पीड को बहुत स्लो रखा गया है इसलिए टॉप तक पहुंचने के लिए आधे घंटे का समय लग सकता है और एक बार में सिर्फ 4 लोग ही लिफ्ट में सवार हो सकते हैं
वहां पर उपस्थित एक और अधिकारी ने बताया की ब्रिज के टॉप पर बनी गैलरी में गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक हो जाता है जिसके लिए विभाग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयोगों पर काम कर रही है ब्रिज के आसपास के क्षेत्र को भी पर्यटन के हिसाब से बनाया जा रहा है। इसमें पैदल यात्रा करने के साथ-साथ चिल्ड्रन पार्क की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: सानिया मिर्ज़ा ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, लोगों ने की खूब तारीफ