
लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 का रण जारी है। जिसको फतह करने के लिए सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी की ज्वॉइनिंग कमेटी लगातार पार्टी का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। जिसके तहत आज प्रदेश मुख्यालय पर भारी संख्या में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।
कांग्रेस पार्टी की लड़की हूं लड़ सकती हूं की एक और पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। आपको बता दें की सभी पोस्टर गर्ल्स कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण नाराज थी
|पल्लवी सिंह ने ज्वॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
पल्लवी सिंह से पहले कांग्रेस की दो पोस्टर गर्ल भाजपा में शामिल हो चुकी थीं। अब पल्लवी सिंह भी शामिल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सिर्फ पोस्टर में दिखने वाली चार लड़कियों में सिर्फ एक ही कांग्रेस के साथ हैं।
पल्लवी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल बीजेपी में शामिल हुई हैं। पोस्टर में 4 बहनों की फोटो थी। जिसमें से तीन बीजेपी में आ चुकी हैं। पोस्टर से दो तिहाई अब बीजेपी की सदस्य हैं।