देरी की वजह से नहीं जाएगी जान, अब समय पर खून और दवा लेकर पहुंचेगा ड्रोन
दिल्ली। हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे लोगों की सुविधा के लिए नया तरीका इज़ाद किया गया है। जिसकी वजह से मरीजों को दवा ,, खाने ,दवाई और खून किसी भी चीज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अक्सर सड़क पर लगे जाम की वजह से ये चीजें लोगों तक समय पर नहीं पहुंच पाती । जिसकी वजह से बहुत से लोग अपनो को खो तक देते है। लेकिन अब इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। अब ड्रोन की मदद से जरूरमन्दों को खाना , दवा और खून उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर में इसका ट्रायल भी किया जा चुका है।
वर्ल्ड यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) फेडरेशन (भारत) के अध्यक्ष इकबाल सिंह जगदेवा ने बताया कि, ” ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा के साथ साथ नागरिक सुविधाओं के लिए भी किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण काल में द्वारका के एक निजी अस्पताल में अलग अलग फ्लोर पर ड्रोन की मदद से खाना और दवाईयां पहुंचाई गई। कमांड के मुताबिक वार्ड नंबर तक पहुंचाने में सक्षम ड्रोन की कीमत भले ही अधिक होगी, मगर जिंदगी से ज्यादा नहीं।”