अब अल्मोड़ा के मृग विहार में जानवरों का निशुल्क दीदार कर सकेंगे इस उम्र के बच्चे, जानिए कब से लागू होगी ये योजना?
अल्मोड़ा : उत्तराखंड के मृग विहार में अब बच्चों के लिए ख़ास सुविधा का ऐलान किया गया है. जिसके चलते अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे मृग विहार के जानवरों का मुफ्त में दीदार कर पाएंगे. मृग विहार ने इस योजना का संचालन शुरू भी कर दिया है. वही 12 वर्ष के उपर की आयु के बच्चों के लिए 20 रुपए टिकट देय होगा.
1978 में उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा के एनटीडी में मृग विहार की स्थापना की गयी थी। 38 हेक्टेयर में फैले मृग विहार में तेंदुआ, हिरण, सफेद बंदर समेत अन्य संरक्षित प्रजाति के जानवर रखे गए हैं। मृग विहार में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक जानवरों का दीदार करने के लिए पहुंचा करते है. अब तक यहां 20 रुपये टिकट था, जबकि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट निर्धारित किया गया था। लेकिन अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यहां निश्शुल्क सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे। मृग विहार में बच्चों के निशुल्क प्रवेश की योजना शुरू हो गई है।
ये भी पढ़े :-जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, आतंकी ठिकाने से बरामद हुए छह ‘स्टिकी’ बम
जानवर – संख्या
चीतल – 66
सांभर – 27
तेंदुए- 09
घुरड़- 01
सफेद बंदर- 01
मृग विहार में बच्चों के लिए निश्शुल्क सेवा शुरू कर दी गई है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से टिकट नहीं लिया जा रहा है।
– देवेंद्र खोलिया, रेंजर मृग विहार अल्मोड़ा