IndiaIndia - WorldTrending

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना हुई जारी

दिल्ली :  कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इतना ही नहीं देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को चुनने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक,   अधिसूचना जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

ये भी पढ़े :- आज पंचतत्व में विलीन होंगे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी ख़ास बातें…

अधिसुचना जारी होने के एक दिन पहले राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा कि,  ”वह पार्टी का फैसला मानेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का एक आखिरी प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ, पहले से ही चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने बुधवार को कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: