चाय का स्वाद ही नहीं अब घर चमकाने के भी काम आएंगी अदरक, बस ध्यान में रखनी ये बातें ..
हेल्थ डेस्क : वैसे तो घर की साफ सफाई के लिए बाजार में कई सारे उपकरण और सामग्री आती हैं। इन सभी सामग्रियों और लीक्विड से आपका घर काफी क्लीन हो जाता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसा जो काफी किफायती है साथ ही आपके घर के किचन में ही उपलब्ध है। बता दें कि अदरक घर की साफ सफाई के लिए काफी उपयोगी है। जी हां, अगर आप अदरक से सफाई करते हैं तो आपका घर एक दम चमक जाएगा।
ये भी पढ़े :- वाराणसी: सीएम योगी आज करेंगे मोदी @20 किताब का विमोचन
वॉश बेसन की सफाई
जी हां, आप अदरक से भी वॉश बेसन की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अदरक एक दम सुखा लेना है। इसका पाउडर बना कर इसमें बेकिंग पाउडर मिक्स करें। अब इससे सफाई करें।
चिपचिपाहट का करे सफाया
कभी-कभी कुछ खाने पीने की चीजें फ्लोर पर गिर जाने से आपके फ्लोर पर चिपचिपापन हो जाता है इसके लिए आप अदरक के पाउडर में सिरका मिलाकर सफाई करें ये फ्लोर को एक दम क्लीन कर देगा।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पीएम मोदी ने देखी प्रदर्शनी, मूर्तिकारों से की भेंट
बाथरूम के सिंक और नाली को करे साफ
सिंक और नाली के बंद हो जाने पर भी आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अदरक के पाउडर में सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर डालना है रिजल्ट जल्द मिलेगा।