
खनऊ : प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम हवाई जहाज के तेल की तुलना में अधिक जिससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरिया भर रही है।
अखिलेश यादव ने खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और गरीबों की जनता की गाड़ी का तेल महंगा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी गरीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरिया भर रही है।बता दें कि अखिलेश यादव ने तंज कसा कि आज पेट्रोल पंप भाजपा के लिए पैसों के पंप बन गए हैं भाजपा पैसों वालों की पार्टी थी और रहेगी।