अजवाइन ही नहीं इसके पत्ते में भी छीपे है हजारों गुण, जानिए इससे होने वाले फायदे
बॉडी में कभी भी कोई भी परेशानी हो पेट में दर्द हो ऐंठन हो या सर्दी हो जाए या जुकाम हो जाए हमारे किचन में रखी अजवाइन इस सभी परेशानियों का अंत है। आज तक आपने अजवाइन तो बहुत खाई होगी आज हम बताने जा रहे हैं अजवाइन के पत्तों की खासियत। जी हां, ये पत्ते सेहत के लिए काफी खास होते हैं। इन पत्तों की मदद से आप कई बीमारियों को अलविदा कह सकते हैं।
ये भी पढ़े :- पपीता के साथ उसके बीज में भी छिपे है चमत्कारी गुण, जिसके सेवन आपको इन बीमारियों से मिलेगा निजात
अजवाइन को पत्तों से फायदा
फेफड़े के लिए
अजवाइन के पत्ते फेफड़ों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। ये आपकी पाचन शक्ति को और मजबूत कर देते हैं। साथ ही इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं।
खांसी जुकाम में फायदेमंद
अजवाइन की पत्तियां खांसी जुकाम के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी होते हैं। जो बीमारी को एक दम छूमंतर कर देते हैं।
ये भी पढ़े :- गर्मियां में लू से बचने के लिए करें इन शरबतों का सेवन, मिलेंगे ये फायदे
बॉडी करे डिटॉक्स
अजवाइन के पत्ते शरीर को डिटॉक्स करने का भी काम करती हैं। ये शरीर से कमजोरी दूर करती हैं साथ ही ये इम्यूनिटी को भी बूस्ट करती हैं।