TrendingUttar Pradesh

कासगंज: घने कोहरे में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

अब्दुल कदीर की आंखें चकाचौंध हो गए अब 3 वर्ष से चल रही का सड़क के दूसरे किनारे एक विशाल नीम के पेड़ में जा घुसी।

कासगंज: दिल्ली से अपने गांव लौट रहा परिवार अतरौली मार्ग पर गांव महावर के पास कोहरे के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना बुरा था कि उनकी कार सड़क की दूसरी साइड में पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में दम पर उनके पुत्र और एक भतीजे की मृत्यु हो गई है जब की बेटी और दूसरा भतीजा गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक सहावर गांव शिवपुर निवासी अमीर और जमा परिवार के साथ दिल्ली के रघुवीर नगर में रहकर जींस की पेंट आदि का कारोबार करते हैं। कारोबार में सहयोग के लिए वह अपने रिश्ते के भतीजे को भी साथ रखते थे वह शनिवार को परिवार के साथ अपने गांव वापस लौट रहे थे।

यूपी: कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर, IMD का रेड अलर्ट जारी …

बताया जा रहा है कि कानून का बेटा चला रहा था कार्य में उनकी पत्नी और बानो और बेटी आसमां रिश्ते का भतीजा मोहम्मद जुबेर और इशरत खान सवार थे। बताया जा रहा है कि अतरौली मार्ग पर गांव महावर के पास अचानक वराछा जाने से कार चलाने अब्दुल कदीर की आंखें चकाचौंध हो गए अब 3 वर्ष से चल रही का सड़क के दूसरे किनारे एक विशाल नीम के पेड़ में जा घुसी।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल भिजवाया वहां अमीर और जमा उनकी पत्नी और बानो बेटा अब्दुल कादिर और भतीजे मोहम्मद जावेद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी और भतीजे की गंभीर हालत में इलाज जारी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: