मध्यप्रदेश में 10 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी गणेश विसर्जन में शामिल होने की अनुमति
कोरोना के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रतिमा स्थापना, विसर्जन और ताजिए सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
इसके तहत मध्यप्रदेश में किसी भी प्रतिमा स्थापना या धार्मिक आयोजन के लिए 30 बाई 45 का पंडाल रखना होगा। कोरोना प्रोटोकाल का पालन भीड़ होने की स्थिति में अनिवार्य होगा। इस गाइडलाइन का जहां पालन नहीं होगा, वहां आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ज्यादा से ज्यादा 10 लोग जा सकेंगे। इसके साथ ही प्रशासन से इसके लिए अनुमति भी लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रदेश में ताजिए या यात्राएं नहीं निकाली जा सकेगी।
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से इन सबके बीच कोरोना के नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में सिर्फ 3 से 5 नए केस रोज एक हफ्ते पहले तक मिलते थे, लेकिन अब इनकी संख्या रोज 10 से ऊपर पहुंच रही है।
राज्य में गुरुवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नए केस मिले हैं, जिसमें सागर में 3, इंदौर में 4, भोपाल, बैतूल, जबलपुर और खरगोन जिले में 1-1 नए केस शामिल हैं। पिछले एक महीने के हेल्थ बुलेटिन को देखा जाए तो इस वक्त नए संक्रमित भोपाल जिले में सबसे ज्यादा मिल रहे हैं।
वहीं फिर से कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है, जिसकी संख्या बढ़कर अब 91 पर पहुंच गई है।
वहीं 5 लाख लोगों का टीकाकरण संचालक NHM डॉ. संतोष शुक्ला ने जानकारी दी कि गुरुवार को सप्ताह में 7 दिन चलने वाले कोरोना वैक्सीन-सत्र में 5 लाख 4 हजार 809 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाए गए। राज्य में अब तक 4 करोड़ 78 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।
बाढ़ से बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने CM योगी दो दिनों में पांच जिलों के दौरे पर