
“टैक्स नहीं तो वोट नहीं” – शौकत तरीन
पाकिस्तान। पाक पीएम इमरान खान के वित्तीय सलाहकार। शौकत तरीन ने बड़ा बयान दिया है। शौकत के इस बयान के बाद पाक की सियासत में हलचल मच गई है। तरीन ने द्वारा दिया गया बयान पाक वासियों के लिए किसी धमकी से कम नहीं लग रहा है। पाक के बड़े कारोबारी और देश के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने अपने बयान में कहा है कि, “देश में टैक्स न देने वालों को वोट करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान दिया ये बयान
इस्लामाबाद में सोमवार को आयोजित कामयाब जवान कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए तरीन ने कहा कि, “पाकिस्तान के तमाम कारोबारियों से मैं एक बात जोर देकर कहना चाहता हूं। हर एक बिजनेसमैन को टैक्स तो देना ही होगा। अगर वो टैक्स नहीं देंगे तो फिर उन्हें वोटिंग का अधिकार भी नहीं मिलेगा। इनकम टैक्स और जीएसटी देंगे तो बाकी टैक्स में कटौती की जी सकती है। अब हम लोगों से टैक्स देने की भीख नहीं मांगेंगे। अगर छोटे और मध्यम कारोबार और आईटी सेक्टर वालों के पास पैसा नहीं है तो सरकार उनकी मदद करने को तैयार है।
जानिए आखिर कौन है शौकत तरीन
गौरतलब है कि तरीन पाक के बड़े बिजनेसमैन की सूची में शूमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौकत के नाम पर चार कम्पनियां है , जो कि बाहरी देशों में है। वे पिछले महीने तक देश के वित्त मंत्री थे, पर जब वे सीनेट के लिए नहीं चुने गए तो उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया। आपको मालूम ही है इन दिनों पाक की अर्थव्यवस्था काफी मुश्किल समय से गुजर रही है। पिछले महीने तक शौकत तरीन मुल्क के वित्त मंत्री थे। शौकत के भाई जहांगीर तरीन पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हैं।