India Rise Special

नीतीश कुमार ने भाजपा पर बोला हमला, कहा – ‘मर जाना कबूल, लेकिन भाजपा के साथ जाना अब मंजूर नहीं’

पटना : इन दिनों बिहार की राजनीति में पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी का दौर जारी है।एक तरफ जहाँ भाजपा ने साफ तौर पर जहां स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हैं, तो वहीं अब नीतीश कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि, ”उन्हें मर जाना कबूल है, लेकिन अब भाजपा कबूल नहीं है”

सोमवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम ने पटना में कहा कि, ”बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे। इसलिए तो उनकी हत्या हुई। बापू क्या चाहते थे, ये किसी को नहीं भूलना है। ये लोग (भाजपा) जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें, भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है। भाजपा के साथ जाने का सवाल की पैदा नहीं होता।”

”बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है”

ये भी पढ़े :- Uttarakhand : बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, कामकाज तथा मंत्रियों के कार्यों की करेंगे समीक्षा

”हमारा वोट लेकर जीती थी भाजपा”-  नीतीश कुमार 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक का वोट मिला। अब भाजपा वाले सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था। इस बार तो वे हमें ही हराकर और हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे। अब ये लोग जो आ गए हैं, तो सबकुछ बदल रहे हैं। नाम भी बदल रहे हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: