India - WorldPoliticsTrendingUttar Pradesh

मोदी सरकार के नौ साल: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर बताया फ्यूचर प्‍लान

केंद्रीय पेट्रोलियम और मंत्री ने कहा- जो काम मोदी सरकार में हुए, वो 1947 से अबतक नहीं हुए

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल के पूरे होने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीते नौ साल में जो काम हुए हैं, वो 1947 से अबतक नहीं हुए। वर्ष 2019 में हमने कोरोना महामारी का सामना किया। इससे पहले हमारे हेल्थ सेक्टर की स्थिति अच्छी नहीं थी। पीपीई किट छोड़िए, वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग का काम बंद था। हमने वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग और हेल्थ सेक्टर को सुदृढ़ किया। पुरी ने ओडीएफ, अमृत मिशन के अंतर्गत नल से जल योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना पर भी विस्तार से आंकड़े रखे।

2028 तक तय किया सात ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था का लक्ष्‍य

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज भारत की जीडीपी 3.8 ट्रिलियन डॉलर है। जर्मनी और जापान हमसे थोड़ा आगे हैं। हम अगले दो साल में ही दुनिया के तीसरे नंबर की जीडीपी वाला देश होंगे। 2028 तक हमने सात ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया है। साथ ही 2040 तक हम 28 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले साल से लेकर इस साल तक 30 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर की ग्रोथ हुई है। हरदीप सिंह पुरी ने एयरपोर्ट, रोड नेटवर्क, नेशनल हाईवे को लेकर हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि न सिर्फ हमारे हवाई अड्डे वर्ल्डक्लास हो रहे हैं, बल्कि रेलवे स्टेशंस का भी कायाकल्प हो रहा है।

मोदी सरकार के नौ साल: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर बताया फ्यूचर प्‍लान

दुनिया में भारत की विरासत को सम्मान मिला

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहले स्तंभ की चर्चा करते हुए कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। भारत को दुनियाभर मे सम्मान मिल रहा है। हाल ही में पीएम ने तीन देशों की यात्रा की है, उसका दृश्य हम सबके सामने है। पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का वहां के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर अभिनंदन किया। प्रोटोकॉल तोड़ के देर सायंकाल स्वयं आगवानी की। यह पहली बार हुआ है जब किसी संप्रभु राष्ट्र ने अपने समकक्ष का अभिनंदन इस प्रकार किया हो।

उन्‍होंने कहा कि पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम के वक्तव्य को भी हम सबने सुना, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को बॉस कहके संबोधित किया था। यही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा व्यक्त करना, ना सिर्फ भारत बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का सम्मान है। हर भारतवासी इसपर गर्व करता है। आज दुनिया में भारत की विरासत को सम्मान मिला है। हर साल 21 जून को पूरी दुनिया योग से जुड़कर भारत की विरासत का सम्मान कर रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और बीजेपी नेता गौरव भाटिया मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: