India - WorldPoliticsTrendingUttar Pradesh

मोदी सरकार के नौ साल: सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, गिनाए उनके काम व योगदान

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- पिछले नौ वर्ष का कालखंड नए भारत को दर्शाता है

लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्ष का कालखंड नए भारत को दर्शाता है। पापुआ न्यूगिनी ने हमने देखा कि वहां के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ एक सम्प्रभु राष्ट्र का स्वागत किया और सर्वोच्च सम्मान दिया। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्र प्रमुखों द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान से 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान बढ़ा है। आज भारत के प्रति दुनिया मे प्रश्न नहीं, कौतुहल है… जिज्ञासा है। आज भारत के योग के साथ दुनिया के 190 देश जुड़कर सम्मान दे रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि आज हमारी सीमाएं सुदृढ़ हुई हैं। अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि हम सब बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूत हुए हैं। भारत की 140 करोड़ की आबादी के लिए आज जरूरत की चीजें मिल रही हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है। वाटर-वे, एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वो अभूतपूर्व हैं।

मोदी सरकार के नौ साल: सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, गिनाए उनके काम व योगदान

वाटर-वे में नंबर एक पर है यूपी: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश वाटर-वे में नंबर एक पर है। देश में 22 नए AIIMS का निर्माण हुआ। गरीब कल्याण के केंद्र सरकार की कई योजनाएं समर्पित हैं। देश में 48 करोड़ जनधन खाते खुल गए हैं। आजाद भारत में 48 करोड़ लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं थे और आज उन्हें डीबीटी के माध्‍यम से सीधा फायदा मिल रहा है। इसका सबसे अधिक फायदा कोरोना काल में मिला है। उन्‍होंने कहा कि एक क्लिक में यूपी के एक करोड़ 75 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाभ मिला। हर योजना स्ववलंबन का आधार बनी है।

उन्‍होंने कहा कि नौ सालों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख लोगों को घर मिले। प्रदेश में 2.61 करोड़ शौचालय बने और हमने इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर काबू पाया है। पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। सबका साथ और सबका विकास की भावना को समेटे हुए योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: