PoliticsTrendingUttar Pradesh

Nikay Chunav 2023: सुभासपा ने चार नगर निगमों के लिए उतारे मेयर प्रत्‍याशी, जानिए किसे मिला टिकट

लखनऊ से सुभासपा ने मेयर पद के लिए अलका पांडे को मैदान में उतारा

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी। बुधवार को उन्‍होंने पार्क रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट जारी की।

सुभासपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी। उन्‍होंने लखनऊ से अलका पांडे को सुभासपा का मेयर का प्रत्याशी बनाया है, जो पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। राजभर ने कहा कि पांच नगर निगम, 117 नगर पंचायत और 87 नगर पालिका से आवेदन आए हैं। हमारी पार्टी स्थानीय मुद्दों जैसे- नाली, रास्ता, शौचालय आदि को लेकर चुनाव में दमखम दिखाएगी। इसमें से घरेलू बिजली बिल माफी का भी बड़ा मुद्दा होगा।

भगवान राम और कृष्‍ण की धरती पर शराबबंदी का मुद्दा

ओपी राजभर ने कहा कि एक सामान्य फ्री शिक्षा के मुद्दे को लेकर भी सुभासपा चुनावी मैदान में उतरेगी। इसके अलावा भगवान राम और कृष्ण की धरती पर शराबबंदी का भी मुद्दा सबसे बड़ा है। उन्‍होंने कहा कि हम पत्रकार आयोग के गठन की मांग को लेकर भी चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सुभासपा के मेयर प्रत्याशी

वाराणसी- आनंद तिवारी

लखनऊ- अलका पांडे

प्रयागराज- महेश प्रजापति

गाजियाबाद- दया राम भार्गव

कानपुर- रमेश राजभर

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: