NIA Raid : आतंकी मामलों पर एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू के इन स्थानों से शुरू हुई छापेमारी
जम्मू कश्मीर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जम्मू में कई स्थानों पर छापेमारी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है। वहीं एनआईए ने आज जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
ये भी पढ़े :- ”दलित छात्र को न्याय नहीं मिला तो सरकार से समर्थन ले लूंगा वापस” : राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
इस तरह से आतंकी ठिकानों पर पहुंचेगी एनआईए
जम्मू कश्मीर के कई सारे स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी शुरू कर दी है। दरअसल रेड के दौरान एनआईए की टीम अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
Drone Dropping case: NIA raids multiple places in J-K
Read @ANI Story | https://t.co/BiReR5prbB#NIA #NIARaids #DroneDroppingCase pic.twitter.com/KZq09LXUEI
— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2022
ये भी पढ़े :- दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल
जम्मू कश्मीर में एनआईए लगातार कई इलाकों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त से पहले एनआईए ने सोमवार को जम्मू और डोडा पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक़ , आतंकी फंडिंग मामले में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के खिलाफ कई जगहों पर रेड की गई है। एनआईए की अलग-अलग टीमें कार्रवाई में लगी हुई हैं। मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद रहा।
करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी गई है, इनमें डोडा जिले के धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवा, थलेला और मालोठी भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की गई।