
फाइनल में हार के बाद भावुक हुएं नेमार, मेसी ने गले लगाकर दी संतावना
फाइनल में ब्राज़ील की हार के बाद फूटफूट कर रोयें नेमार। मेसी ने गले लगाकर बांटा नेमार का गम। कोपा अमेरिका का फाइनल में 1-0 से हारा ब्राज़ील।
नई दिल्ली। रविवार को कोपा अमेरिका का फाइनल ख़ासा दिलचस्प रहा। जहाँ एक तरफ इस खेल के बाद माराकाना में अर्जेंटीना के लिए खुशी की लहर दौड़ उठी तो वहीँ, दूसरी तरफ मेजबान ब्राजील को खिताबी मुकाबले में 1-0 से हार का सामना कर घर लौटना पड़ा। इस पूरे खेल के अंत में दो भावनाएं साफ देखी गई, मेसी जहां खुशी के आंसू रो रहे थे तो वहीं ब्राजील के स्टार नेमार गम के आंसुओं में डूबे हुए थें।
हम अपने पाठकों को बता दें की इस खेल के अंत में, दिग्गज फुटबॉलर मेसी और नेमार ने एक दूसरे को लंबे संमय तक गले से लगाए रखा। इन दोनों को ही अपनी टीम के आइकन खिलाड़ी मन जाता है। मेसी अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते हुए अर्जेंटीना के अपने साथियों के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे तो वहीं नेमार ब्राजील के लोगों को हार की सांत्वना दे रहे थे। गौरतलब है की नेमार और लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना में एक साथ चार साल बिताएं हैं और कई ट्राफियां साथ में जीती हैं।
अर्जेंटीना ने शनिवार को 28 साल में अपनी सबसे बड़ी जीत हांसिल की है। एंजेल डि मारिया के गोल ने अर्जेंटीना को ब्राजील पर 1-0 से जीत दिलाई। इस खिताब ने अर्जेंटीना के प्रमुख ट्राफियों के 28 साल से पड़े सूखेपन को समाप्त कर दिया है। इस पूरे मैच में मेस्सी चार गोल और पांच हेल्प के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे।
मेसी ने मैच के बाद परिवार के साथ अपनी विनिंग मोमेंट्स शेयर कीं। उन्होंने मैदान से ही पत्नी एंटोनेला रक्कुजो और 3 बच्चों को वीडियो कॉल किया और उन्हें अपना मेडल दिखाया। उनकी पत्नी एंटोनेला ने भी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों से साझा की है। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका में 3 फाइनल हारने के बाद यह खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: कोर्ट के फर्जी फैसले तैयार करने के मामले में आईएएस अधिकारी हुआ गिरफ्तार