हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर, गैस सिलेंडर के दाम में आई गिरावट, जानिए वर्तमान कीमत
धर्मशाला : फेस्टिव सीजन से पहले हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर(lpg cylinder) के रेट में कमी ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। कमर्शियल गैस का सिलेंडर धर्मशाला में पहले 2162 रुपये में बिक रहा था। लेकिन अब यह तीस रुपये कम होकर उपभोक्ताओं को 2132 रुपये में मिलेगा। पहली अगस्त को ही उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर(commercial gas cylinder) के दाम में कमी होने से कुछ राहत जरूर मिलेगी। वहीं, खाद्य पदार्थों की महंगाई पर भी कुछ लगाम लगने की उम्मीद बंधी है।
ये भी पढ़े :- Delhi : संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान, आईटीबीपी मुख्यालय में दी गई विदाई
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
इसके साथ ही आपको बता दे की अब तक धर्मशाला में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 2162 रुपये मिलने वाला अब से 2130 रुपये में मिलेगा। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई फेर बदल नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल व डीजल उसी मूल्य पर धर्मशाला व जिला कांगड़ा में मिल रहे हैं, जिस रेट पर पहले दिए जा रहे थे।
ये भी पढ़े :- सीएम ममता बनर्जी ने 7 नए जिले बनाने का किया ऐलान, कैबिनेट में बदलाव की लेकर की ये घोषणा
गैस एजेंसी की संचालिका ने कही ये बात
धर्मशाला में अनिल गैस एजेंसी(Anil Gas Agency) की बात करें तो यहां पर नई कम हुई दरों के तहत सिलेंडर मिल रहा है। अनिल गैस एजेंसी की संचालिका ऋतु सरोत्री ने बताया कि गैस के व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कमी आई है। पहले यह 2162 रुपये में देते थे आज से 2130 रुपये में दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम मूल्यों पर उपभोक्ता के लिए आज से ही यह उपलब्ध है।