
नए वेरिएंट आते रहेंगे , घबराए नहीं सतर्क और सक्रिय रहे- डॉ. अशोक सेठ
दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन विश्व भर में तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही बाहर से आये लोगों के साथ यह खतरनाक वैरिएंट हमारे देश मे भी दस्तक दे चुका। ओमिक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में सामने आया है। ऐसे में ओमिक्रॉन लोगों खासा खौफ नजर आ रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के फोर्टिस एस्कोर्ट्स हर्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक सेठ ने कहा है कि, “कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आते रहेंगे। हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें सतर्क और सक्रिय रहना होगा।”
इसके आगे डॉ. ने कहा कि, “अगर हमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं तो हम खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।”
डॉ. अशोक सेठ ने आगे कहा, ”हालांकि यह अभी शुरुआत है तो अभी दक्षिण अफ्रीका और अन्य यूरोपीय देशों में संक्रमण के जो मामले मिल रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन संक्रमितों की हल्की तबियत खराब होती है। यहां कर्नाटक में दो मामले मिले हैं, जिनमें या तो हल्के लक्षण हैं या कोई लक्षण नहीं हैं।”