![Prevail Electric](/wp-content/uploads/2021/07/finesse60dd7b650903e.jpeg)
भारत में नए स्टार्टअप ने उतारे आकर्षक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, फुल चार्ज में चलें 110 किमी
भारत विश्व में एक वैश्विक बाजार बन कर उभर रहा है। यहां हर दिन नई चीजों की मांग बढ़ती ही जा रही है। अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में भी तेजी आ रही है। लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए देश में नए स्टार्टअप नए आइडिया के साथ प्रोडक्ट ला रहे हैं। अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए एक स्टार्टअप Prevail Electric ने देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं।
स्टार्टअप Prevail Electric ने देश में अपने तीन प्रीमियम स्कूटर – एलीट, फिनैज और वोल्फ्यूरी लॉन्च किए हैं। Prevail Electric द्वारा लांच किये इन तीनों स्कूटरों में एल्युमीनियम अलॉय व्हील हब हैं। साथ ही ये स्कूटर हाई-टेन्साइल स्टील से बने हैं। इन तीनों स्कूटरों का का वजन 80 किलो है। स्टार्टअप Prevail Electric ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किफायती और रिन्यूएबल बदलावों के साथ इन्हें पेश किया है।
तीनों स्कूटर हाई-टेन्साइल स्टील से बने हैं और इनमें एल्युमीनियम अलॉय व्हील हब मिलते हैं। तीनों स्कूटरों का वजन 80 किलो है, जो बिना बैटरी के है। तेजी से बढ़ते भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में यह ब्रांड उत्साही ई-वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने की ख्वाहिश रखता है। इसके साथ ही जो बेहतर सवारी अनुभव के लिए किफायती और रिन्यूएबल बदलावों के साथ टेक्नोलॉजी को बिना किसी परेशानी के पेश करें। यहां जानते हैं इन तीनों स्कूटर की कीमत और खास फीचर्स।
मिल रहे ये फीचर्स:-
इलेक्ट्रिक स्कूटर एलीट
यह 2 सौ किलोग्राम वजन के साथ 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड दे सकता है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी और स्वैपेबल बैटरी है जिससे यह सिंगल चार्ज पर 110 किमी की दूरी तय कर सकता है। यह मॉडल 1000 वॉट और 2000 वॉट मोटर पावर के साथ आता है। इसमें, वन क्लिक फिक्स फंक्शन और इंटिग्रेटेड लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) स्क्रीन है। इस स्कूटर पर फोन कॉल को मैन्युअल रूप से किए बिना भी अटेंड कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर एलीट की कीमत 1,29,999 रुपये है।
फिनैज इलेक्ट्रिक स्कूटर
फिनैज इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसे 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। मॉडल वन-क्लिक फिक्स फंक्शन के साथ 12-ट्यूब ब्रशलेस कंट्रोलर के कंट्रोल मॉडल के साथ आता है। ये अधिकतम 2 सौ किलोग्राम वजन के साथ 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है।
वोल्फ्यूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर
वोल्फ्यूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 सौ किलोग्राम वजन के साथ यह 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड देता है। लिथियम बैटरी के साथ, स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की दूरी तय कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 89,999 रुपये है।