Entertainment

‘RRR’ के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, ऑस्कर 2023 से पहले जीता हॉलीवुड क्रिटिक्स अवॉर्ड

ऑस्कर से कुछ दिनों पहले आयोजित किया है और इस सम्मान ने भारत के ऑस्कर लाने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन शुक्रवार रात किया गया, जिसमें फिल्‍म ‘RRR’ ने कुल चार कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। एक्‍टर राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट स्टंट कैटेगरी में ट्रॉफीज अपने नाम कीं। अवॉर्ड रिसीव करने पहुंचे डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ये सम्मान देश के सभी फिल्म मेकर्स को डेडिकेट किया है।

डायरेक्‍टर एस एस राजामौली का एक वीडियो सामने आया, जिसमें अवॉर्ड स्पीच देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बैक स्टेज जाकर चेक करने की जरूरत है। बहुत-बहुत धन्यवाद। ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि ये अवॉर्ड मैं सभी भारतीय फिल्म मेकर्स को डेडिकेट करता हूं, जिनका हमेशा से ये विश्वास रहा कि हम इंटरनेशनल फिल्में बना सकते हैं। अवॉर्ड के लिए HCA को धन्यवाद, जय हिंद।

अभिनेता रामचरण ने भी जाहिर की खुशी

फिल्‍म ‘आरआरआर’ के स्टार एक्‍टर रामचरण भी राजामौली के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्‍होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने स्टेज पर आने की उम्मीद नहीं की थी। बस, मुझे मेरे डायरेक्टर के साथ जाने के लिए कहा गया था। हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम बेहतर फिल्मों के साथ वापस आकर आप सभी को एंटरटेन करेंगे। बता दें कि ये अवॉर्ड फंक्शन ऑस्कर से कुछ दिनों पहले आयोजित किया है और इस सम्मान ने भारत के ऑस्कर लाने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

ऑस्कर में होगा नाटू-नाटू गाने का जलवा!

लगभग एक महीने पहले ‘ऑस्कर 2023’ के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की गई थी। इसमें भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया है। इसके अलावा कुछ समय पहले ‘नाटू-नाटू’ गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। जबकि, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में ‘आरआरआर’ ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्कर में भी नाटू-नाटू का जलवा होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: