
क्या आप भी है पिगमेंटेशन से हैं परेशान, तो जानिए है इससे निजात पाने के आसान उपाय
खूबसूरत चेहरे पर अगर काले धब्बे पड़ जाएं और ये अगर जाए ही ना तो इन्हें पिगमेंटेशन कहते हैं। आसान भाषा में कहें तो झाइयां। पिगमेंटेशन या झाइयां उन जगाहों पर होती हैं जो शरीर का हिस्सा ज्यादा धूप की किरणें झेल रहा होता है। पहले ये हल्के होते हैं, लेकिन अगर इनका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये त्वचा के अंदर चले जाते हैं और फिर इनका इलाज करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आपकी स्किन को जिस चीज की जरूरत है आप उसका उसी जरूरत के मुताबिक ध्यान रखें।
आप पिगमेंटेशन या झाइयों को स्क्रब के माध्यम से भी हल्का कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आप घर पर ही स्क्रब को कैसे बनाएं।
बादाम – 5 से 6
केला – हाफ
शहद- 1 चम्मच
कोको काउडर- 1 चम्मच
बनाने का तरीक
आप बादाम को 2 से 3 घंटे भिगो कर रख दें, इसके बाद इसे पतला-पतला पीस लें, फिर इसमें हाफ केला मिलाएं। दोनों के पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अगर आपकी स्किन काफी ड्राई रहती है तो इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद मिला लें लेंकिन वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप इसमें दही का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण में कोको पाउडर मिलाना आप पर निर्भर करता है।
फेस पैक का कर सकती हैं इस्तेमाल
पपीता- 4 से 5 क्यूब (आधा कटोरी)
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल – 3 बूंद
हल्दी – आधा छोटा चम्मच
शहद- एक चम्मच
जानें इसे बनाने का तरीका
पपीते को अच्छे से घिस लें। इसके बाद आप इसमें शहद, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें, इसके बाद फेस पर अप्लाई करें। जब ये मास्क सूखने लगे तो इसे ताजा पानी से धो दें।
इन आसान तरीकों से आप अपनी स्किन को पहले से बहतर कर सकते हैं. इसके अलावा आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।