
गोरखपुर: CM योगी आज करेंगे पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का शिलान्यास
आज गोरखपुर में एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट का शिलान्यास करेंगे जिसका लाभ से गोरखपुर को ही नहीं बल्कि पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश को मिलेगा। 17 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस संस्थान में 400 से अधिक छात्र छात्र को पढ़ाने की व्यवस्था होगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले पहले स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से राशि आवंटित कर दी गई जिसमें ₹100000000 की राशि बिल्डिंग निर्माण और शेष राशि उपकरण खरीद और हॉस्टल निर्माण के लिए आवंटित किए गए।
बताया जा रहा है कि अनुमानित लागत से अधिक का कचरा सरकार वहन करेगी। वही 5 एकड़ जमीन पर तैयार होने वाले इस संस्थान के लिए सितंबर 21 में ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव व महाप्रबंधक पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से जल्द इंस्टिट्यूट निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट तैयार करके भेजने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके बाद मानव संसाधन विभाग की ओर से राशि आवंटित कर दी गई है।