नई दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल आज से शुरू करेंगे ऑनलाइन परिवहन सेवा
बुधवार से परिवहन विभाग की सभी सेवाएं राजधानी दिल्ली में पूरी तरह आनलाइन हो जाएंगी। साथ ही चार परिवहन प्राधिकरण को भी बंद किया जाएगा। परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा फेसलेस योजना शुरू होने जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट तथा वाहन फिटनेस के लिए मिलने वाली सेवाओं के सिवा अन्य सभी सेवाएं फेसलेस सिस्टम के पैमाने में आ जाएंगी। लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ स्थायी लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन ऑफिस जाना पड़ेगा। दावा किया जा रहा हैं कि, परिवहन विभाग की सेवाएं पूरी तरह आनलाइन सुविधा को शुरूआत करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा।
बंद की जाने वाली चार ट्रांसपोर्ट अथारिटी में आइपी एस्टेट, सराय काले खां, जनकपुरी तथा वसंत विहार मौजूद हैं। इन कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की दूसरी जगह भेजा जाएगा। साउथ जोन के साथ आइपी एस्टेट तथा सराय काले खां को जोड़ा गया है। राजा गार्डन के साथ जनकपुरी को तथा वसंत विहार को द्वारका ट्रांसपोर्ट अथारिटी के साथ जोड़ दिया गया है।
बुधवार को मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से आनलाइन सेवाओं की शुरुआत करेंगे, लेकिन ये सेवाएं लोगों के लिए पहले से शुरू की जा चुकी हैं। जिसमें पहला ई-लर्निग लाइसेंस चेष्टा मेहता ने प्राप्त किया।
ट्वीट कर चेष्टा ने कहा, ‘मैंने दो दिन पहले लर्निग लाइसेंस परीक्षा पास की है। मेरे लिविंग रूम में बैठे पूरी कार्यविधि में सिर्फ 10 मिनट लगे। परिवहन कार्यालय में इंतजार और लंबी लाइनों से भी मुक्ति मिली। वह भी कोरोना जैसी महामारी के वक्त। धन्यवाद सीएम केजरीवाल तथा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत जी। सब कुछ इतना आसान करने के लिए।’
परिवहन मंत्री गहलोत ने चेष्टा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘बधाई हो चेष्टा! आप वास्तव में दिल्ली की तथा देश की पहली ई-लर्नर लाइसेंस धारक बन गई हैं। आपके डीएल परीक्षण के लिए आपको शुभकामनाएं। ’