स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई की सालाना बैठक (AGM) आज आयोजित की गयी थी। इस बैठक के दौरान आधिकारिक रूप बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर रोजर बिन्नी के नाम पर मोहर लगाई गयी। वे बीसीसीआई के 36 अध्यक्ष चुने गये है। रोजर बिन्नी भारत के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली का स्थान ग्रहण करेंगे।
मुंबई के ताज होटल में हुए इस बैठक में बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- UP: दिवाली पर डॉक्टर्स और मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, नहीं मिलेगा अवकाश
ताज होटल में आयोजित बीसीसीआई(BCCI) की इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि, पहले महिला आइपीएल को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही थी कि आइसीसी में होने वाले नॉमिनेशन को लेकर भी बात होगी लेकिन फिलहाल इस पर कोई बात नहीं हुई। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड इस पर बाद में फैसला लेगा। आइसीसी के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
सौरभ गांगुली ने बधाई देते हुए कही ये बात
बीसीसीआई नए अध्यक्ष चुने जाने पर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुभकामनाए देते हुए कहा की, ” मैं रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं देता हूं। नया ग्रुप इसे आगे बढ़ाएगा। बीसीसीआई अच्छे हाथों में है। भारतीय क्रिकेट मजबूत है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं”
निवर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, मुंबई