
राहत : होली के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे शुरू करेंगा ये स्पेशल ट्रेंने
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। ट्रेन संख्या 02364/02363 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार के बीच चलेगी तो ट्रेन संख्या 02397/02398 दिल्ली जंक्शन-गया-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी।
मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसी तरह मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इसके अलावा होली के बाद चलने वाली आरक्षित स्पेशल ट्रेन से दिल्ली वापस आने वाले लोगों को विशेष राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 02364 आनंद विहार से 25 और 28 मार्च को चलेगी। रात 11:30 बजे आनंद विहार से चलकर वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02363 पटना से आनंद विहार के लिए 23 और 27 मार्च को चलेगी। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर आवागमन के दौरान ठहरेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02398 दिल्ली जंक्शन से गया के लिए 23 और 26 मार्च को दिल्ली जंक्शन से सुबह 8:10 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02397 गया से दिल्ली जंक्शन के लिए 22 व 25 मार्च को चलेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज
रास्ते में ये ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी। ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए 22 और 29 मार्च को चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।