
परैया में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही , कोरोना संक्रमित कर्मी से कराया जा रहा काम
परैया(गया)। बिहार के जिला गया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देंखने को मिली है। गया के परैया के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जो कि कोरोना संक्रमित है, उससे सेवा ली जा रही थी। इसके बाद जब कर्मी की हालत बिगड़ी तो कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मी उनसे दूरी बना रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग कर्मी अरुण कुमार गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद भी विभाग की तरफ से दबाव के चलते उसे काम करना पड़ा। शुक्रवार को दोबारा कर्मी के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर एएनएमसीएच गया भेजा गया। उस दिन भी कर्मी पूरे दिन अस्पताल में कार्यरत रहा।
कोरोना की दूसरी जांच में भी अजय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीडीओ के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम व यूनिसेफ कर्मी की बैठक में भी कर्मी की उपस्थिति रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि शनिवार को अरुण कुमार के संक्रमित होने की पुष्टि पर उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है।