
प्रधानमंत्री से मिले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, हो सकते हैं अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार
पीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रधानमंत्री से मिले कांग्रेस के प्रमुख नेता शरद पवार। विपक्षी दल पवार को देख रहे हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में।
नई दिल्ली। देश में मची इस सियासी उथल-पुथल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता शरद पवार ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री और शरद पवार के इस मुलाकात के बारे में पीएमओ ऑफिस से जानकारी मिली। सूत्रों से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री और शरद पवार के बीच यह बैठक करीब 50 मिनट चली है।
अभी हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद से सियासी बुद्धिजीवी यह अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस की तरफ से देश के अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में पवार को खड़ा किया जा सकता है। हालांकि, महाराष्ट्र राजनीति के दिग्गज नेता ऐसे किसी भी खबर को खारिज कर रहे हैं।
बीते डेढ़ महीनों में शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से दूसरी मुलाकात की। ऐसे में कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन में खासा परेशानी उत्पन्न होने की भी खबर सामने आ रही है। अपने पाठकों को हम बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री और ठाकरे के बीच करीब 30 मिनट तक यह मुलाकात चली। इस बीच दोनों ही नेताओं के बीच समन्वय के साथ दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने पवार का नाम देने के फैसले को एकदम सही करार दिया था ऐसे में अब देखना यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह दोनों पार्टियां प्रधानमंत्री पद के लिए किसको उम्मीदवार चुनती है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ‘जनता हताश है क्योंकि देश में Tax वसूली का राज है’