चार घंटे चली एनसीबी की अनन्या से पूछताछ, सोमवार को फिर बुलाया
मुम्बई। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन और अनन्या के चैट के जरिये अनन्या का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने उनके घर पर छापा भी डाला था । जिसके चलते आज उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर में बुलाया गया था। एनसीबी के मुताबिक , “आर्यन अनन्या से व्हाट्सएप चैट में गांजा अरेंज करने की बात कह रहे है। जिसके जवाब उन्होंने ने भी इस इंतजाम करने को लेकर स्वीकृति दी है। हालांकि इससे पहले भी हुई पूछताछ में अनन्या ने खुद पर लगाये गए आरोपो का खंडन किया था।
पुछताछ में एनसीबी ने अनन्या से किये ये सवाल
आज अभिनेत्री अनन्या अपने पिता चंकी पांडेय के साथ पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी। पूछताछ के दौरान चंकी को बाहर ही ठहरना पड़ा । सूत्रों के अनुसार मामले की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर वीवी सिंह , जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और एक महिला अधिकारी ने अनन्या से पूछताछ की थी।
एनसीबी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में अनन्या पांडे ने कहा कि, ” उन्होंने आर्यन खान के साथ धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है और साथ ही वो आर्यन खान की बहन सुहाना की करीबी दोस्त हैं. उसी के चलते आर्यन, सुहाना और अनन्या एक दूसरे के फैमिली फ्रेंड हैं. शूटिंग शेड्यूल से अलग जब वो घर पर रहती हैं तो सब आपस मे मिलते हैं, जिसमें स्कूल फ्रेंड्स का भी एक सर्कल है”।