
पवित्र रिश्ता सीजन टू के आने की खबर से सुशांत के फैन्स हो गए हैं नाराज
पवित्र रिश्ता 2 में "मानव" का किरदार निभाएंगे शहीर शेख
पवित्र रिश्ता इसलिए भी खास माना जाता है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की थी। अब जब वह इस दुनिया में नहीं है तो पवित्र रिश्ता सीजन 2 उनकी जगह कौन लेगा इस पर काफी समय से विचार विमर्श करने के बाद शहीर शेख का नाम सुझाया गया।
जहां वह अंकिता लोखंडे के साथ नजर आएंगे, पर कहीं ना कहीं सुशांत सिंह राजपूत के जगह पर मानव का किरदार निभाने में वह थोड़ा सा कतरा रहे हैं। उनका मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने इस किरदार को अमर बना दिया है, ऐसे में उनका थोड़ा सा हिचकना लाजमी हैं।
बता दें कि काफी सालों बाद पवित्र रिश्ता सीजन 2 के जैसे ही आने की खबर उठी वैसे ही सोशल मीडिया पर इस सीजन के बायकाट करने की मांग भी उठने लगे और लोग हैशटैग चलाने लगे। इसके पीछे एक मात्र सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि लोग सुशांत सिंह राजपूत की जगह किसी और को इस शो में नहीं देखना चाहते हैं। इसलिए लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
जब पवित्र रिश्ता टीवी पर आना शुरू हुआ था तो सुशांत सिंह राजपूत ने मानव बन कर हर किसी का दिल जीत लिया था और यहीं से उनके बड़े पर्दे तक पहुंचने का सफर शुरू हुआ था। इसलिए यह शो उनके जीवन में काफी महत्व रखता है।