
मध्यप्रदेश के लिए बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, होगी आपूर्ति
मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन संकट को समाप्त करने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार कई प्रयास कर रही है आपको बता दें की ऑक्सी के लिए शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड से ऑक्सीजन मंगवाई है जो बोकारो से रवाना हो चुकी है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के बोकारो से मेडिकल ऑक्सीजन के छह टैंकर मध्यप्रदेश ला रही एक ट्रेन ( Oxygen Express ) मंगलवार सुबह झारखंड के बोकारो से रवाना हो गई है।

उद्योग की ऑक्सीजन पर लगी रोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के अंदर भर्ती कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उद्योग के के लिए इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन पर रोक लगा दी है जिसके बाद सारी ऑक्सीजन को चिकित्सक इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कुरौना वायरस संक्रमण के मामले के कारण अस्पतालों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है जिसके चलते ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है।
ट्वीट कर क्या बोले मुख्यमंत्री ?
सीएम ने ट्वीट किया, ‘ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्यप्रदेश में लगातार जारी है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे बोकारो से रवाना हुई है। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में ऑक्सीजन के 6 टैंकर मध्यप्रदेश आएंगे। आज (मंगलवार) रात दो टैंकर जबलपुर और कल (बुधवार) सुबह 4 टैंकर मंडीदीप (भोपाल के निकट) पहुंचेगे।’