TrendingUttar Pradesh

सीएम योगी का एक्शन,18 IPS अफसरों के तबादले,अलग-अलग विभागों में मिली जिम्मेदारी

ऐसे में 2007 और 2008 बैच के 18 आईपीएस अफसरों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी गई है।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए है। ऐसे में 2007 और 2008 बैच के 18 आईपीएस अफसरों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। सभी अफसरों को अलग अलग विभागों में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है। सभी आईपीएस अफसरों को सीबीसीआईडीफूड सेलयूपी 112साइबर क्राइमदूरसंचार विभागपीटीएसअभिसूचना और प्रशिक्षण निदेशालय समेत अन्य विभागों के डीआईजी के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुई सूची के मुताबिकस्वामी प्रसाद को विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊसौमित्र यादव को डायल 112 लखनऊ, एन कुलांचे को साइबर क्राइम, बालेंदू भूषण सिंह को लॉजिस्टिक्स, आईपीएस सभाराज को एससीआरबी लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को एंटी करप्शन, सर्वेश कुमार राणा को खाद्य एवं रसद प्रशासन, अरविंद भूषण पांडे को टेक्निकल सर्विसेज, आईपीएस रमेश को इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, दयानंद मिश्रा को फूड सेल, राजीव मल्होत्रा को पीटीएस, लल्लन सिंह को इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, बाबूराम को सीबीसीआईडीयोगेश सिंह को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठनगीता सिंह को अभियोजन लखनऊजुगल किशोर को टेलीकॉमडॉक्टर अखिलेश निगम को EOW, वहीं महेंद्र यादव को ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: