Navratra 2023: नवरात्र पर यह जिले में शक्तिपूजन कराएगी योगी सरकार, मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन
हर जिले को दिए जाएंगे एक लाख, प्रमुख सचिव ने सभी डीएम और कमिश्नर को जारी किए आदेश

योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी। प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं।
22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि
इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा। इस दौरान मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। इस बार योगी सरकार ने नवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में जुटी है। नवरात्रि को भव्य एवं पारंपरिक रूप से मनाने के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं डिविजनल कमिश्नर्स को निर्देश जारी हो गए हैं। जिलों के मंदिरों, सिद्धपीठों एवं शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती के पाठ और देवी जागरण होंगे। यही नहीं मंदिरों में मां दुर्गा की झांकी सजाई जाएगी और अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा।
सभी तैयारियां 21 मार्च तक पूरी करने के निर्देश
अधिकारियों से समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां 21 मार्च तक पूरा करने के लिए कहा गया है। यही नहीं, अधिकारियों से मंदिरों एवं शक्तिपीठों के नाम और पते मांगे गए हैं। निर्देश जारी होने के बाद जिला प्रशासन मंदिरों के प्रबंधन बोर्ड से संपर्क करने में जुटा है। इस विशेष आयोजन को लेकर योगी सरकार कितनी मुस्तैद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार की तरफ से दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। ये अधिकारी कार्यक्रमों के सफल आयोजन में मदद करेंगे।
कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
शक्तिपीठों एवं मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सरकार का जोर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी है। मंदिरों एवं शक्तिपीठों को अपने आयोजनों की तस्वीरें संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी। बताया गया कि प्रत्येक तहसी एवं जिला स्तर पर एक आयोजन समिति भी बनाई जाएगी।
मंदिरों में आयोजनों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी, जो कलाकारों का चयन करेगी. कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की भागेदारी भी होगी. कलाकारों के लिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये आवंटित किया है. इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राज्य स्तर पर दो नोडल ऑफ़िसर भी तैनात किए गए हैं.