राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने मत्रियों के साथ की बैठक, आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र में अगले वर्ष फरवरी माह में महानगर पालिका, जिला पंचायत और जिला परिषद के चुनाव होंगे। इन चुनाव को मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए पार्टी ने मंगलवार को बैठक बुलाई थी।
नई दिल्ली : आज यानी मंगलवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बैठक का आयोजन किया। लगभग 2 घंटे की यह बैठक सहयाद्री गेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार प्रफुल्ल पटेल अजीत पवार के साथ सुप्रिया सुले जैसे प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी ने इस बैठक में सभी मंत्रियों के कामकाज का रिव्यू लिया। पार्टी के इस बैठक में महाराष्ट्र के अगले वर्ष आगामी चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अगले वर्ष फरवरी माह में महानगर पालिका, जिला पंचायत और जिला परिषद के चुनाव होंगे। इन चुनाव को मध्य नजर रखते हुए एनसीपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए पार्टी ने मंगलवार को बैठक बुलाई थी।
आगामी चुनाव के समय महाराष्ट्र के कुछ जिलों में महा विकास आघाडी और राष्ट्रवादी कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कुछ जगहों पर स्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पूरी कोशिश रहेगी कि जब तक ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण का फैसला नहीं होता तब तक चुनाव न हो। पार्टी के इस बैठक में महामंडल को लेकर भी चर्चा हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाविकास आघाडी ने मीडिया से वार्ता में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग महाविकास आघाडी के नेताओं को टारगेट करने में लगा रही है। हम जो भी कानून विकल्प है उसका इस्तेमाल करते हुए इसका जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ ने यहां के किसानों के जीवन को दिखाया नया सवेरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल