![](/wp-content/uploads/2022/01/12_01_2022-narendra_modi1_22374275-650x470.jpg)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनावी राज्यों के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले महीने की 10 तारीख से शुरू होने वाला है ऐसे में देश और राज्यों की सरकार बनाने के लिए अहम भूमिका उस राज्य के वोटर्स की होती है। देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के बनाने का सबसे बड़ा योगदान मतदाताओं को जागरूक करना है साथी निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य था कि देश में जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाए।
नरेंद्र मोदी आज बूथ अध्यक्षों पन्ना प्रमुखों से संबोधित करते हुए उनसे मतदाताओं को जागरूक करने की अपील भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है जहां वोटर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा और मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाती है ताकि वह एक नागरिक के तौर पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक रहें।