National Sports Day 2022 : उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना का किया उद्घाटन, जानिए छात्र किस तरह से उठा सकेंगे लाभ ?
देहरादून : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों के ख़्वाबों को उड़ान देने के लिए ”उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” की शुरुआत की गयी है। देहरादून के पुलिस लाइन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम धामी ने शिरकत की ।
छात्रों को 1500 रुपये की हर माह दी जायेगी छात्रवृत्ति
इस योजना के तहत राज्य के 8 से 14 आयु वर्ग के 150 बालक व 150 बालिकाओं के चयन किया गया है। इसी तरह प्रदेश से 3900 छात्रों का चयन हुआ है। इन्हें प्रति माह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को चेक वितरित किए।
इस योजना के तहत 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि से बच्चे अपने लिए खान-पान, खेल किट आदि की व्यवस्था भी कर पाएंगे। अब आवश्यकता है कि इन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए। क्योंकि, प्रोत्साहन राशि का लाभ खिलाड़ियों को तभी मिलेगा, जब वो अपने खेल को दिन-प्रतिदिन सुधारेंगे। हर वर्ष इस योजना के पात्र बच्चों की समीक्षा होनी जरूरी है।
इस योजना को लेकर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
”इस योजना से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अभिभावक भी अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करेंगे। आने वाले समय में इन खिलाड़ियों में से ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी मिल सकेंगे। खिलाड़ियों के प्रयासों को देखते हुए आने वाले समय में छात्रवृत्ति की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए।”
-केके चक्रवर्ती, अभिभावक
”अगर इस योजना को धरातल पर गंभीरता के साथ उतारा जाता है तो आगामी वर्षों में यही खिलाड़ी ओलिंपिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार होंगे। इन खिलाड़ियों को निखारने के लिए बेहतर कोच भी नियुक्त किए जाएं, जो प्रदर्शन की नियमित समीक्षा कर उन्हें सही-गलत का अंतर समझाएं।”
-प्रीतम बिंद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक