जम्मू कश्मीर में भूस्खलन की वजह से बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, तीन हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे
श्रीनगर : घाटी में बदले मौसम की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से दूसरे राज्यों से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गए है. जिसकी वजह से सुबह से वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के बाद जिला रामबन व बनिहाल के बीच कई जगह भूस्खलन होने की वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिसके वजह से मार्ग में ही 3 हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए है. इसके साथ ही जम्मू आने वाले व स्थानीय लोगों को ट्रैफिक पुलिस हिदायत दी है कि,वे मौसम साफ होने तक पहाड़ी इलाकों का रूख न करें।
ये भी पढ़े :- बिहार में दो दिनों के लिए लगाया गया ऑनलाइन कर्फ्यू, जानिए क्या वजह?
हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक हाईवे खोले जाने को लेकर अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी में बताया गया है कि, रामबन व बनिहाल समेत चार से पांच जगहों पर भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा कुछ जगहों पर लगातार पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। हाईवे पर रोके गए कमर्शियल व निजी वाहन चालकों को सुरक्षित जगहों पर ठहराया गया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीनगर जाने वाले वाहनों को नगरोटा, जखैनी आदि में ही रोका गया है।
ये भी पढ़े :- मोदी के दो दशक के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताएगी पार्टी, आयोजित करेगी संवाद कार्यक्रम
ट्रैफिक विभाग(traffic department) के अधिकारी ने बताया कि, ”शुक्रवार को भी हाईवे बंद रहा। शाम को हाईवे को एक तरफा खोला गया परंतु उस दौरान केवल फंसे हुए वाहनों को ही निकाला गया। सभी वाहनों के निकल जाने के बाद चंद्रकोट रोके गए बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं को भी कश्मीर के लिए रवाना कर दिया गया। आज शनिवार सुबह एक बार फिर बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन(landslide) होने के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया। फिलहाल बारिश अभी भी जारी है। किसी भी वाहन को हाईवे पर उतरने की इजाजत नहीं है।”