IndiaIndia - WorldTrending
नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया गाँधी से इस तारीख को ईडी को करेंगी पूछताछ, देशव्यापी आंदोलन की तैयारी तेज
दिल्ली : बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने समन भेजा है। इसके खिलाफ पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेगी। दरअसल ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 21 जुलाई को तलब किया है। जिसको लेकर पार्टी की बैठक में फैसला किया गया है कि, इसी दिन पार्टी देशभर में आंदोलन करेगी।
ये भी पढ़े :- रवि किशन और जितिन प्रसाद ने गोरखपुर रामगढ़ झील में बोटिंग सुविधा का किया उद्घाटन
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी 21 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होंगी। इससे पहले ईडी ने राहुल गांधी से जून में 5 दिनों तक पूछताछ की थी। उस वक्त भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया था।