
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा कल दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर से ईद उल फितर के करीब पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़े स्तर पर राजधानी समेत कई राजू में प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन में काबू करने के लिए बीते दिन 400 से अधिक कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया देर शाम होते होते छोड़ दिया। प्रवर्तन निदेशालय की 3 चरणों में होने वाली पूछताछ के दो चरण समाप्त हो जाने के बाद आज तीसरे चरण की पूछताछ के लिए राहुल गांधी एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचेंगे। और आज एक बार फिर बर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर नेशनल आर्ट मनी लेंडिंग मामले में राहुल गांधी से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन के कारण कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक प्रशासन को सुरक्षा के कल इंतजाम करने पड़े थे।