नेशनल हेराल्ड मामला : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से आज फिर ईडी करेंगी पूछताछ
दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले(National Herald Affairs) में कांग्रेस(Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज (सोमवार) को फिर से ईडी पूछताछ करेंगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अभी तक राहुल गाधी से करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं. आज चौथी बार ईडी के सामने राहुल पेश होने जा रहे हैं। आपको बता दे कि, राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा. इससे पहले राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली समेत देश भर में प्रदर्शन किया था. दिल्ली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़े :- दिल्ली उपचुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियाँ, भाजपा, कांग्रेस और आप कर रही जमकर प्रचार
23 जून को सोनिया गाँधी से पूछताछ करेंगी ईडी
वहीं. ईडी ने 23 जून को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)को भी पूछताछ के तलब किया है. पहले सोनिया को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सोनिया गांधी ने पूछताछ के लिए समय मांगा था. उनका कहना था कि वह कोरोना संक्रमित हैं इसलिए अभी पूछताछ में शामिल नहीं हो पाएंगी. बता दें कि सोनिया गांधी इस समय दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़े :- भाजपा सांसद कनकमल कटारा की कार ने महिला को मारी टक्कर, मामले की जांच में जुटी पुलिस
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
इस दौरान काफी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा फिर से विरोध प्रदर्शन जारी है।इसी बीच ईडी द्वारा राहुल को समन जारी करने और अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme)के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जंतर मंतर पर सत्याग्रह किया जा रहा है। इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।