
नेशनल हेराल्ड मामला : आज भी ईडी के समक्ष पेश होंगे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, अब 35 घंटो की हो चुकी है पूछताछ
दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले(National Herald money laundering case) में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) सोमवार को चौथी बार प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। वहीं राहुल को आज फिर बुलाया गया है।
ये भी पढ़े :- पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, मारें गये इतने आतंकी
बता दें कि, बीते 4 बार में ईडी करीब 35 घंटे पूछताछ कर चुका है। एक तरफ जहां ईडी की राहुल से लगातार पूछताछ जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने में जुटे हैं। बीते दिन कांग्रेस नेताओं ने जंतर मंतर पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। यही नहीं पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगह कांग्रेस समर्थक सड़क पर उतरे। इसे देखते हुए ईडी दफ्तर व आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू रही। राहुल करीब चार घंटे बाद 3:15 बजे दोपहर के भोजन के लिए ईडी दफ्तर से बाहर आए और 4:45 बजे वापस पूछताछ के लिए हाजिर हुए।
ये भी पढ़े :- 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमन्त्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास
कोरोना के बाद हुई जटिलताओं के चलते सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी को छुट्टी मिल गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर सोमवार को पार्टी फिर मुखर तौर पर सामने आई और ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पार्टी का आरोप है कि ईडी और दूसरे जितने भी सरकारी तंत्र हैं उसके माध्यम से सरकार पार्टी पर अनुचित दबाव डालकर उसके खिलाफ आवाज को दबाना चाहती है।