SportsTrending

National Games : बागपत की युविका तोमर बढाया देश गौरव , 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स डेस्क :  बागपत की युविका तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में हरियाणा की रिद्म सांगवान को हराया। पुरुषों की इस इवेंट में पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने स्वर्ण पदक के दावेदार शिवा नरवाल को पराजित कर स्वर्ण जीता।

ये भी पढ़े :- इंग्लैण्ड ने बंग्लादेश का हराकर हासिल कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे दुसरी जीत

असम की आस्था चौधरी ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 11 साल पुराना गेम्स रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण जीता।क्वालिफाइंग में रिद्म सांगवान ने 582 का स्कोर कर बढ़त बनाई। विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने वाली युविका ने 578 का स्कोर किया और वह दूसरे स्थान पर थीं। मनु भाकर ने भी 578 का स्कोर किया और वह तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं, लेकिन फाइनल में वह पांचवें स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति गुजरात दौरा : साबरमती आश्रम पहुँच बापू को दी श्रद्धांजलि, चलाया चरखा ..

युविका ने फाइनल में आसानी से रिद्म को हराया। उन्होंने जरूरी 16 अंक पहले जुटा लिया। कर्नाटक की टीएस दिव्या ने कांस्य जीता। पुरुषों में विजयवीर सिद्धू क्वालिफाइंग में 581 का स्कोर छठे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में शिवा नरवाल को पराजित कर दिया। शिवा ने क्वालिफाइंग में 588 का बड़ा स्कोर किया और टॉप पर रहे। एसएससीबी के प्रदीप सिंह ने कांस्य जीता।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: