Trending

national games 2022 : उत्तराखंड की बेटी पायल ने बढाया देश का गौरव, 35 किलोमीटर पैदल चाल में जीता गोल्ड मेडल

काशीपुर :  राष्ट्रीय खेलों(national games) में  उत्तराखंड के जिला काशीपुर की बेटी पायल ने 35 किलोमीटर पैदल चाल में गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पायल ने इस दूरी को तय करने के लिए तीन घंटे 11 मिनट और 23 सेकेंड का समय लिया।

ये भी पढ़े :- India vs Africa : आज के वनडे मुकाबले पर जारी बारिश का कहर, स्‍टेडियम प्रबंधन ने किया ये दावा

अनु कुमार से भी गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन फाइनल में उनके पैरों की नशों में खिंचाव की वजह से उन्हें रेस बीच में ही छोड़नी पड़ी। अभाव में पली पायल पर पहली नजर राष्ट्रीय चैंपियन और साई कोच चंदन सिंह नेगी की पड़ी। परिवार की गरीबी दूर करने के लिए पायल को एक नौकरी की तलाश थी इसलिए वह फिटनेस के लिए काशीपुर स्टेडियम जाने लगी।

ये भी पढ़े :- हरियाणा सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, देसी गाय खरीदने के लिए मिलेंगे 25 हजार रुपये

वहां चंदन सिंह ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और उसे पैदल चाल इवेंट के लिए तैयार किया। इसका सुखद परिणाम जल्द ही सामने आया और उसने ओपन नेशनल में कांस्य पदक जीता। खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक समेत छह पदक जीते।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: