
G-20 Summit : राजधानी लखनऊ में शुरू हुई जी-20 सम्मेलन तैयारियां, दुल्हन की तरह सजाया जाएगा ‘नवाबों का शहर’
लखनऊ : जी-20 सम्मेलन को लेकर राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं। शहर को भव्य और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम और एलडीए के कर्मचारी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, पहले शहीद पथ और जी-20 रोड (बंधा रोड) को रंग-बिरंगे फूलदार पौधों से गुलजार किया जाएगा। एलडीए इन दोनों रूटों पर कराये जा रहे हॉर्टीकल्चर वर्क के तहत करीब डेढ़ लाख पौधे लगाएगा।
ये भी पढ़े :- UAPA Case : ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कार्यालय को कुर्क करने का आदेश जारी, मौके पर पहुंची एनआईए
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक करके प्रगति रिपोर्ट तलब की। इस दौरान उन्होंने समस्त कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया है।